Homeअपना शहर ,
जेएएच में हर माह की 9 तारीख को नि:शुल्क अल्ट्रा साउंड जांच होगी कलेक्टर ने शुरू की योजना

ग्वालियर में रेडियोलॉजिस्ट हर माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड करेंगें । इस कार्य का शुभारंभ कलेक्टर डा संजय गोयल ने जयारोग्य चिकित्सालय में किया । इस अवसर पर सीएमएचओ डा एम एस जादौन, डा जे एस सिकरवार, डा के के साहनी, डा आर के गुप्ता, डा राजेन्द्र भोजवानी, डा अमित जैन, डा अरिहंत जैन, डा बघेल, डां पंकल यादव, डा सुरेश सप्रा, डा सपना सौमानी, डा आलोक शर्मा और इंडियान रेडियोलॉजी इमेजिंग के सदस्य डा राकेश रायजादा उपस्थित थे ।

      कलेक्टर डा संजय गोयल ने कहा कि यह  सेवा का  à¤¬à¤¹à¥à¤¤ ही पुनीत कार्य प्रारंभ किया गया है। इसका लाभ शहर की महिलाओं के साथ दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों को  à¤…धिक से अधिक मिल सके इसके प्रयास किये जाना चाहिये । उन्होंने कहा कि एसोसियेशन द्वारा किये जा रहे इस सराहनीय कार्य में जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग उन्हें प्राप्त होगा।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को मुफ्त अल्ट्रा साउंड का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, इसे और प्रभावी बनाने हेतु जिन जिन चिकित्सकों द्वारा इसमें सहयोग किया जाये उनके नाम और मोबाइल नम्बर जिला प्रशासन की बेवसाइड पर लोड कर दिये जायें । ताकि जरूरत मंद संपर्क कर मुफ्त में अल्ट्रासाउंड योजना का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर डा संजय गोयल ने सीटी स्केन और एमआरआई केन्द्र का अवलोकन भी किया ।

      कार्यक्रम के प्रारंभ में डा जे एस सिकरवार व डा राकेश रायजादा ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य के संबंध में विस्तार से जानकारी । उन्होंने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में यह कार्य रेडियोलॉजिस्ट शुरू कर रहे हैं  परिणाम अच्छे आने पर द्वितीय चरण गायनॉलाजिस्ट और शिशुरोग विशेषज्ञों को भी इस योजना में शामिल किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में डा रायजादा ने आभार व्यक्त किया ।

Share This News :