Homeअपना शहर ,
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत: हर घर दस्तक अभियान शक्ति चैपाल आयोजन

बेटी बचाओें - बेटी पढ़ाओं अभियान यू0एन0एफ0पी0ए0 और संचालनालय महिला सशक्तिकरण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से धरती संस्था द्वारा हर घर दस्तक अभियान ग्वालियर जिले मे चलाये जा रहा है। बेटी बचाओें - बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अन्र्तगत बालिकाओं के अस्तित्व, सुरक्षा तथा षिक्षा को सुनिष्चित करने व पुत्र के प्रति वरीयता और बेटियों के प्रति भेदभाव पर अंकुश लगाने हेतु बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इसी के साथ ही हर घर दस्तक अभियान के तहत डबरा विकासखण्ड के 26 चयनित ग्रामों में से 15 ग्रामो मे हर घर दस्तक अभियान, और ग्रामस्तर पर शक्ति चैपाल के साथ ही अन्य जन-जागरूकता गतिविधियांे का आयोजन किया गया।
गाँव में घर-घर जाकर पीले चावल व आमंत्रण पत्र देकर बेटी बचाऔ बेटी पढाऔ का स्टीकर घर-घर लगाया और चैपाल में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया गया और षक्ति चैेपाल में उनके साथ भ्रांति-क्रांति खेल के माध्यम से बेटा- बेटी भेदभाव, पूर्वाग्रह व षंकाओं का समाधान किया गया।
योजना को सघन एवं समन्वित प्रयासों के माध्यम से षिषु लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए एक जन अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है। अभियान में जिला महिला सषक्तीकरण के साथ ही समुदाय का सहयोग और जन प्रतिनिघियो का सहयोग मिल रहा है। चैपाल मे गिरते हुए शिशु लिंगानुपात मे सुधर की बात कही और महिला/बालिका हिन्सा,, बालविवाह, दहेजप्रथा व पी.सी.पी.एन.डी.टी.एक्ट एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 व महिला हिंसा कानून के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में तेजी से घट रही बेटियों की संख्या को बढ्ाना है और लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना है। डबरा विकासखण्ड के चयनित ग्रामों मे अंागे सुपावलि, करीयावटी,बरौठा , रामगढ और बारौल गाँव षामिल है यह जानकारी धरती संस्था के गौरव शर्मा जिला समन्वयक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ने दी।

Share This News :