Homeअपना शहर ,
वन्य प्राणियों के बारे में छात्र-छात्राओं का जागरुक होना आवश्यक: श्री बोहरे

गांधी प्राणी उद्यान में वन्य प्राणी सप्ताह का समापन 

वन्य प्राणियों के बारे में स्कूल एवं काॅलेजों के छात्र छात्राओं का जागरुक होना अति आवश्यक है। इसलिए इस प्रकार के आयोजन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। यह बात एमआईसी सदस्य श्री सतीश बोहरे ने आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित गांधी प्राणी उद्यान में आयोजित किए जा रहे वन्य प्राणी सप्ताह के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर चिडियाघर अधिकारी डा प्रदीप श्रीवास्तव, डा उपेन्द्र यादव, जू क्यूरेटर श्री गौरव परिहार सहित बडी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
यह जानकारी चिडियाघर अधिकारी ने देते हुए बताया कि वन्य प्राणी सप्ताह के अन्तर्गत वन्य प्राणियों के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के लिए सप्ताह भर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके तहत निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता आदि आयोजित की गईं, इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी
जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में प्राइमरी समूह में प्रथम अदिति सिंह, द्वितीय श्री विक्रांत राठौर एवं तृतीय श्री मंथन झा, माध्यमिक समूह में प्रथम आदित्य कुमार, द्वितीय लावण्या तिवारी एवं तृतीय श्री हर्षित परिहार एवं उच्चतर समूह में प्रथम गुनगुन शर्मा, द्वितीय श्री मासूम जैन एवं तृतीय श्री शुभम सत्यवली।
क्विज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी
जिसमें क्विज प्रतियोगिता में प्राइमरी समूह में प्रथम नवनीत कुमार, द्वितीय श्री कपिल कुशवाह, माध्यमिक समूह में प्रथम आदित्य कुमार एवं उच्चतर समूह में प्रथम शुभम सत्यवली, द्वितीय श्री आयुष सत्यवली एवं तृतीय श्री अंजली गौतम।
निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी
जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्राइमरी समूह में प्रथम विक्रंात राठौर, माध्यमिक समूह में प्रथम मेघा राठौर, द्वितीय श्री आदित्य कुमार एवं तृतीय श्री अभिमन्यु सिंह भदौरिया एवं उच्चतर समूह में प्रथम शिवांगी अग्रवाल, द्वितीय श्री सुमित मौर्य एवं तृतीय श्री हिमांशु सागर।

 

Share This News :