Homeअपना शहर ,
मेरा जाति और धर्म विकास व प्रगति है: सिंधिया

ग्वालियर। सिंधिया परिवार की कोई जाति-धर्म नहीं सभी वर्गों में समाहित है और अगर कोई जाति धर्म है तो वह है क्षेत्र का विकास और प्रगति। ग्वालियर-चंबल-संभाग में हर समाज व विकास के लिए मैं ढाल व तलवार बनकर काम करूंगा। विकास व प्रगति का बीड़ा उठाया है और उसे पूरा करने के लिए हर स्तर पर लड़ता रहूंगा। यह विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पाल-बघेल समाज द्वारा बघेल छात्रावास नाका चन्द्रवदनी लश्कर में समाज संगम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद हरिपाल ने की। इस मौके पर श्री सिंधिया ने बघेल-पाल समाज के बुजुर्गों का शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया तथा कांग्रेस पार्षद हरिपाल व उनकी टीम ने श्री सिंधिया को साफा बांधकर स्वागत किया और तलवार व स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा सिक्कों से तौला गया और फूलवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया।
बघेल-पाल समाज की विशाल सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती स्व. इंदिरा गांधी ने कहा था कि जब तक सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व नहीं होंगे तब तक जनसैलाब आपके साथ नहीं होगा, इसलिए समय की मांग है कि सभी वर्गों को हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व दिया जाए।
श्री सिंधिया ने कहा कि मैं मंच से जो बोलता हूं उस पर अमल करता हूं। गुलदस्ते में सभी समाज को समाहित करना है। उन्होंने कहा कि पाल-बघेल समाज की राजनीति में भागीदारी बढ़े इस पर ध्यान दिया जायेगा। श्री सिंधिया ने राजनीति में फैल रही कटूता का जिक्र करते हुए कहा कि समाज में पार्टी बंधी नहीं होना चाहिए, अलग-अलग दल हो सकते है। मतभेद हो, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने संसद में देखा है कि पहले लोग अंदर बहस करते थे और बाहर आकर गले मिलते थे, लेकिन आज स्थिति बदली हुई है। अंदर-बाहर राजनीति में कटूता नजर आ रही है, यह स्वच्छ राजनीति के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत को कांग्रेस पार्टी आर्थिक रूप से नहीं बल्कि अध्यात्मिक विश्व में उभारना चाहती है। उन्होंने कहा कि पाल-बघेल समाज व्यापार के साथ-साथ बौद्धिक क्षमता कला, संस्कृति और संगीत में आगे बढ़ रहा है, यह अच्छी शुरूआत है। कार्यक्रम में भिण्ड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल, सुषमा बघेल, रमा पाल, सुरेन्द्र पाल, हरिपाल, लोकेन्द्र सिंह पाल ने भी विचार व्यक्त किए। समाज के वक्ताओं ने श्री सिंधिया को भरोसा दिलाया कि वे आपके साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े है, जहां जरूरत होगी वहां हम काम करेंगे, पीठ नहीं दिखाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, विधायक इमरती देवी, डॉ. दर्शन सिंह, मोहन सिंह राठौर, भाजपा पार्षद गंगाराम बघेले आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन एड. शंभुदयाल बघेल ने किया।

Share This News :