Homeखास खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
फौजियों का मनोबल बढ़ाएंगी बहनों की ये राखियां

भोपाल। à¤°à¤•à¥à¤·à¤¾à¤¬à¤‚धन के मौके पर हजारों-लाखों बहनों की ये राखियां जब सीमा पर तैनात हमारे फौजियों के पास पहुंचेंगी तो उन्हें अपार खुशी और हर्ष होगा। प्रेम के ये धागे और रक्षा के सूत्र उनके मनोबल व आत्मबल को कई गुना बढ़ा देंगे। इस भावनात्मक प्रयास के लिए नवदुनिया परिवार बधाई का पात्र है।

यह विचार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में नवदुनिया की पहल पर भारत रक्षा पर्व के तहत आयोजित एक आत्मीय कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद थीं।

शिवराज दंपति ने भी फौजियो के लिए राखी-रूमाल के पैकेट रक्षा रथ में भेंट किए। मुख्यमंत्री ने नवदुनिया रक्षा रथ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि हम अपने घरों में चैन से इसलिए सो पाते हैं क्योंकि हमारे फौजी जवान सीमाओं की रक्षा के लिए रात-दिन मुस्तैद रहते हैं। सरहद की रक्षा के लिए वे होली-दीवाली और रक्षा बंधन जैसे त्यौहार भी घर पर नहीं मना पाते। हर समय जान हथेली पर लेकर देश भक्ति का जज्बा लिए काम करते रहते हैं।

एनसीसी के बच्चों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन पर्व पर मप्र और छग की हजारों-लाखों बहनों की राखियां और शुभकामना संदेश लेकर नवदुनिया का रक्षा रथ जब उनके पास पहुंचेगा तो उन्हें अपार हर्ष और आनंद होगा। इससे प्यार-स्नेह का संबंध बढ़ेगा, उन्हें भावनात्मक प्रसन्नाता की अनुभूति होगी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती साधना सिंह ने रक्षा रथ पर स्वस्तिक चिन्ह बनाकर पूजन किया। मॉडल स्कूल के एनसीसी के छात्रों ने बैंड की धुन पर गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों के साथ सेल्फी ली और उनसे पढ़ाई संबंधी बातें कीं।

परिवार व प्यार का अहसास

इस अवसर पर सागर ग्रुप के प्रमुख संजीव अग्रवाल भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि घर से दूर सरहद पर तैनात हमारे फौजी जवानों को ये राखियां परिवार और प्यार-स्नेह का अहसास कराएंगी। उन्होंने इस प्रयास के लिए नवदुनिया की सराहना करते हुए अपने समूह की ओर से फौजियों को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में नवदुनिया के संपादक सुनील शुक्ला, स्टेट हेड धनंजय प्रताप सिंह, यूनिट हेड मानवेंद्र द्विवेदी और विनीत कौशिक सहित मॉडल स्कूल के प्राचार्य, एनसीसी ऑफिसर एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।

लाखों बच्चों-बहनों का प्यार...

इस अवसर पर बताया गया कि नवदुनिया द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी मप्र और छग से हजारों-लाखों स्कूली बच्चे और बहनों की राखियां संकलित की गईं हैं। प्रेम की प्रतीक ये राखियां-शुभकामना संदेश लेकर रक्षा रथ सेना के माध्यम से सीमा पर तैनात जवानों के लिए भेजी जाएंगी।

Share This News :