Homeअपना शहर ,
पेयजल की गुणवत्ता के लिए नियमित रुप से पानी के सेम्पल लेने एवं टेस्टिंग कराने के दिए निर्देष

निगमायुक्त श्री अनय द्विवेदी ने आज पीएचई के इंजीनियरों की बैठक लेकर टंकियों की साफ सफाई एवं पानी की नियमित सेम्पलिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सहायक यंत्री श्री आर के शुक्ला, श्री एपीएस भदौरिया, श्री संजय सोलंकी सहित अन्य इंजीनियर उपस्थित रहे।
बैठक में निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 अक्टूबर से 15 नम्वंबर तक हर हाल में सभी टंकियों की सफाई कराना सुनिश्चत करें, जिससे टंकियों से होने वाला जलप्रदाय स्वच्छ हो। इसके साथ ही निगमायुक्त महोदय ने एक आदेश जारी कर अधीक्षण यंत्री पीएचई श्री आर एल एस मौर्य एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम सीमा में स्थित जलप्रदाय की टंकी, नलकूप एवं मोतीझील व तिघरा जल शोधन संयंत्र से पेयजल का कैमिकल एवं बैक्ट्रीयोलॉजिकल टेस्ट कराना सुनिश्चत करें।
निगमायुक्त महोदय द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार जलप्रदाय करने वाली टंकियों से प्रत्येक दिन अलग अलग टंकियों से सेम्पल लिए जाएं तथा आगामी 10 दिवस के लिए प्रत्येक दिवस सेम्पल लिए जाएं। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की टंकियों से 15 सेंम्पल प्रतिदिन अर्थात शहरी तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 45 सेम्पल प्रतिदिवस लेना है। जिसमें लिए गए 45 सेम्पल का कैमिकल टेस्ट किया जाए तथा लिए गए सभी सेम्पल में से रेंडम 15 सेम्पल का बैक्ट्रीयोलॉजिकल टेस्ट किया जाए।
इसके साथ ही नलकूपों में प्रत्येक दिवस अलग अलग नलकूप से सेम्पल लिए जावें, जिसमें 7 दिवस में प्रत्येक नलकूप का 1 बार सेम्पल लिया जाए। जिसमें प्रत्येक शहरी वार्ड में निगम द्वारा कराए गए नलकूपों में से रेंडम 02 नलकूप के सेम्पल अर्थात शहरी तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 120 सेम्पल लेने हैं, जिसमें लिए गए समस्त 120 सेम्पल का कैमिकल टेस्ट किया जाना है तथा लिए गए समस्त सेंम्पल में से रेंडम 30 सेम्पल का बैक्ट्रीयोलॉजिकल टेस्ट किया जाना सुनिश्चत करें।
वहीं तिघरा एवं मोतीझील जलशोधन संयंत्र में प्रत्येक 3 घंटे की अवधि में 01-01 सेम्पल लेना आवश्यक है जिसमें प्रत्येक दिवस संयंत्र से 08 बार सेम्पल लेना है। जिनमें प्रत्येक सेम्पल का कैमिकल टेस्ट एवं बैक्ट्रीयोलॉजिकल टेस्ट किया जाना आवश्यक है।
निगमायुक्त महोदय ने अधीक्षण यंत्री श्री मौर्य को सेम्पल लिए जाने हेतु विधानसभावार एवं वार्ड वार टीम गठित करने के निर्देश दिए तथा यह भी निर्देश दिए कि प्रतिदिन जलप्रदाय टंकी एवं नलकूप से लिए गए सेंपल की कैमिकल एवं बैक्ट्रीयोलॉजिकल टेस्ट की रिपोर्ट प्रतिदिन नगर निगम की आधिकारिक बेबसाइट पर अपलोड किया जाए। इसके साथ ही तिघरा एवं मोतीझील जल शोधन संयंत्र से लिए गए सेम्पल की टेंस्टिंग की रिपोर्ट लॉगबुक में संधारित की जावे। वहीं टेस्टिंग में सेम्प्ल मानक से कम या अधिक पाए जाने पर पेयजल के शुद्विकरण के लिए नियमानुसार उपाए किए जाना सुनिश्चत करें।

Share This News :