Homeअपना शहर ,
सम्पत्तिकर वसूली की बैठक में अधिकारियों ने निगमायुक्त को बताई समस्याएं जिनका तत्काल किया गया निराकरण

सम्पत्तिकर वसूली के संबंध में आज निगमायुक्त श्री अनय द्विवेदी ने सम्पत्तिकर वसूली अमले के साथ बैठक कर सम्पत्तिकर वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया।
निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी श्री जगदीश अरोरा एवं अन्य अधिकारियों ने निगमायुक्त को बताया कि अभी तक 24 करोड रुपए की सम्पत्तिकर की वसूली हो चुकी है तथा 31 जनवरी 2017 तक 55 करोड की और वसूली करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे 31 जनवरी 2017 तक कुल 80 करोड रुपए सम्पत्तिकर की वसूली हो जावेगी। जिसके लिए सहमति दर्ज कराते हुए सभी एपीटीओ एवं कर संग्रहकों द्वारा प्लान तैयार किया जा रहा है, प्लान तैयार कर संयुक्त हस्ताक्षर कर शीघ्र ही निगमायुक्त को प्रस्तुत किया जावेगा।
बैठक में सम्पत्तिकर वसूली में लगे अधिकारियों द्वारा इंटरनेट एवं अन्य छोटी-छोटी समस्याएं बताई जिनका निगमायुक्त द्वारा तत्काल निराकरण कराया गया। इसके साथ ही प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय पर सीएससी कॉमन सर्विस सेंन्टर खोलने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश निगमायुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियेां को दिए।

Share This News :