Homeअपना शहर ,
नवरात्रि उत्सव युवाओं में आस्तिकता के बीज बोते हैं-पवैया

उच्च षिक्षा मंत्री पवैया ने
नगर में दुर्गा उत्सवों में भाग लिया।
नवरात्रि उत्सव युवाओं में आस्तिकता के बीज बोते हैं-पवैया

ग्वालियर। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने आज मानस भवन में बंगाली समाज की काली पूजा के कार्यक्रम सहित नगर में अनेक नवदुर्गा उत्सव के धार्मिक आयोजनों में भाग लिया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने बंगाली समाज के कालीपूजा उत्सव के अंतिम दिन महाआरती उतारी। वे चार शहर का नाका पी.एच.ई. कॉलोनी, गोशपुरा, गॉधीनगर व रानीपुरा में आयोजित माता की झॉकी में आरती करने पहॅुचे। उन्होंने रानीपुरा में आयोजित दुर्गा उत्सव में श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुये कहा कि ऐसे उत्सव नयी पीढी में आस्तिकता व नैतिकता के बीज बोते हैं। नवरात्रि जैसा उत्सव समाज के वातावरण को ही पवित्र बना देता है। उन्होंने कहा लंका के युद्ध में परमात्मा श्री राम ने भी नौ दिन दुर्गा पूजा के बाद रावण का वध किया, उन्होंने मनुष्य को शक्ति की महत्ता का संदेश दिया।

Share This News :