Homeप्रमुख खबरे,वायरल न्यूज़,
हर साल बढ़ता है इस विशाल शिवलिंग का आकार

श्रावण का पावन माह भगवान भोलेनाथ की आराधना का माह माना जाता है। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर देश के पश्चिमी तट में स्थित सारे शिवालयों में इस दौरान भक्तों की भीड़ देखते ही बनती है।

इसी कड़ी में आपको छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच स्थापित ऐसे शिवालय के बारे में बताते है, जो पिछले कुछ सालों में देशभर के शिवभक्तों में काफी चर्चा में रहा है।

रायपुर से 90 किमी दूर और गरियाबंद जिला मुख्यालय से 3 किमी दूर ग्राम मरौदा में पहाड़ियों के बीच स्थित भूतेश्वर महादेव शिवलिंग छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा माना जाता है। यह जमीन से लगभग 85 फीट ऊंचा व 105 फीट गोलाकार है। गांव के लोग बताते हैं कि पहले यह टीला छोटे रूप में था। धीरे-धीरे इसकी ऊंचाई एवं गोलाई बढ़ती जा रही है।

यह भी किंवदंती हैं कि इनकी पूजा छुरा नरेश बिंद्रनवागढ़ के पूर्वजों द्वारा की जाती रही हैं। बताया जाता है कि शिवलिंग पर एक हल्की सी दरार भी है, जिसके कारण लोग इसे अर्धनारीश्वर का स्वरूप भी मानते हैं।

राजधानी से दूरी- 90 किमी

आकार - 85 फीट ऊंचा व 105 फीट गोलाकार।

मान्यता - श्रध्दालुओं का मानना है कि शिवलिंग प्रतिवर्ष लगभग 6 से 8 इंच बढ़ता है।

Share This News :