Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
पहाड़ों में बसे आदिवासी एवं वनवासियों के घर भी जगमगायेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान अमगवाँ के पंच-सरपंच हितग्राही सम्मेलन में
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पहाड़ों में बसे आदिवासी और वनवासियों के घरों में भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके लिये जहाँ भी जरूरत होगी, सब स्टेशन स्थापित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात अनूपपुर के राजेन्द्र ग्राम तहसील के ग्राम अमगवाँ में पंच-सरपंच एवं हितग्राही सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि मोबाइल आज हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है। इसीलिये इस क्षेत्र में बी.एस.एन.एल. या अन्य कम्पनियों के टॉवर लगवाये जाने की पहल की जायेगी। इससे हर व्यक्ति मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ सकेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री जनता का सेवक है शासक नहीं। उन्होंने कहा कि वे पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में अब तक 12 बार भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं से अवगत हुए और भोपाल में समस्याओं को हल करवाते समय उनका निराकरण प्राथमिकता क्रम में करवाया गया है। उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में मुख्यमंत्री के साथ नागरिकों को कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा तभी समग्र विकास की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा।

श्री चौहान ने कहा कि अंचल की भौगोलिक स्थिति के अनुसार यहाँ बड़ी सिंचाई योजनाएँ नहीं बन सकती। इसलिये छोटी-छोटी सिंचाई योजनाएँ बनाकर हर खेत को पानी उपलब्ध करवाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्यान्न पर्ची जनरेट नहीं होने पर भी हर गली को खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जायेगा। इस दिशा में मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने अनूपपुर जिले में शिविर लगाकर गरीबों को खाद्यान्न बँटवाकर उल्लेखनीय कार्य किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में अंचल को 18 करोड़ 34 लाख की सौगात दी। इसमें राजस्व विभाग के 530 हितग्राही को आवास पट्टे, 400 हितग्राही को 26 लाख रुपये की लागत से वर्मी कम्पोस्ट, 120 हितग्राही को 140 लाख रुपये के खेत-तालाब के स्वीकृति पत्र, ग्रामीण आजीविका परियोजना में 8 ग्राम संगठन को सी.आई.एफ. के तहत 19 लाख 50 हजार, लाड़ली लक्ष्मी योजना के 400 लाड़लियों को 4 करोड़ 72 लाख, कृषि विभाग के तहत एक ट्रेक्टर एवं 8 अन्य कृषि यंत्र के लिये 6 लाख 50 हजार, उद्यान विभाग के तहत प्लास्टिक क्रेट्स के लिये 5 हितग्राही को 8 हजार और उज्जवला योजना के 200 हितग्राही को 6 लाख 40 हजार रुपये के गैस कनेक्शन दिये गये।

श्री चौहान ने 95 लाख की लागत के हायर सेकेण्डरी स्कूल अमगवां का लोकार्पण तथा 39 लाख 48 हजार की लागत से बनने वाली तुलरा आवर्धन जल प्रदाय योजना का शिलान्यास भी किया।

इस मौके पर खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला प्रभारी मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह, आदिवासी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिवराज शाह और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह उपस्थित थे।

Share This News :