Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शहडोल में कमिश्नर कार्यालय भवन का लोकार्पण

शहडोल लोक कल्याण शिविर मॉडल सम्पूर्ण राज्य में लागू किया जायेगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जन-समस्याओं के निराकरण में शहडोल संभाग ने उल्लेखनीय कार्य किया। संभाग में भू-अधिकार पत्रों के वितरण के कार्य की सराहनीय पहल हुई है। शहडोल जिले में ही लगभग 99 हजार हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-समस्याओं का निराकरण तथा हित लाभ के वितरण के लिये शहडोल संभाग के लोक कल्याण शिविरों के मॉडल को मध्यप्रदेश में लागू किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल को नम्बर वन संभाग बनाया जायेगा। संभाग की अधोसंरचना विकास के उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। वहीं संभाग को मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और विश्व विद्यालय बनाने की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि आज शहडोल में सर्वसुविधा युक्त कमिश्नर कार्यालय भवन का लोकार्पण किया जा रहा है। संभाग में खनिज संसाधन और वन संपदा की प्रचुरता है। हम कोशिश करेंगे कि संभाग का बेहतर से बेहतर विकास हो। यह संभाग अब पिछड़ा संभाग नहीं रहेगा। कार्यालय के लोकार्पण से आज शहडोल के विकास का नया आयाम जुड़ गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान संभागीय मुख्यालय शहडोल में लगभग 3 करोड़ 30 लाख की लागत से नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संभाग के 3 जिलों में लोक कल्याण शिविर और हितग्राही सम्मेलन के वृहद स्तर पर आयोजन के अपेक्षित परिणाम मिले हैं। तीन जिलों के गरीब और कमजोर तबके के लोगों को करोड़ों रुपये के हित लाभ एवं वनाधिकार-पत्रों, भू-अधिकार पत्रों के वितरण में सराहनीय कार्य किया गया है। श्री चौहान ने कहा कि शहडोल संभाग की जन-समस्याओं का निराकरण, वनाधिकार-पत्रों के वितरण, भू-अधिकार पत्रों का वितरण एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के वितरण में अच्छा कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निरंतर लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के फलस्वरूप गुड गवर्नेंस का एक उदाहरण कमिश्नर कार्यालय बना है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों, पत्रकारों, अधिकारी एवं कर्मचारी से अपील की कि सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे एवं विकास के भागीदार बने। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर कार्यालय को सर्वसुविधायुक्त बनाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर खनिज साधन एवं उद्योग, वाणिज्य एवं रोजगार मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, अनूपपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह एवं नागरिक उपस्थित थे।

Share This News :