Homeराज्यो से ,खास खबरे,slider news,
मोदी जी चांद को धरती पर लाएंगे: राहुल

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए तीखे ट्वीट्स किए हैं। अपने ट्वीट में राहुल ने कहा, ‘‘मोदी जी आपकी पार्टी 22 साल से गुजरात में सत्ता में है और अब आप कहते हैं कि 2022 तक आप वहां से गरीबी मिटा देंगे।मैं अब आपको उनकी अगली लाइन बताता हूं-2025 तक मोदी जी गुजरात के हर व्यक्ति को चांद पर जाने के लिए रॉकेट देंगे।’’ अगले  ट्वीट  में  राहुल ने कहा कि 2028 में मोदी जी गुजरात के हर व्यक्ति को चांद पर एक घर देंगे और 2030 में वह चांद को धरती पर ले आएंगे। राहुल ने गुजरात दौरे में भी मोदी और वहां की प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

Share This News :