RSS कारà¥à¤¯à¤•रà¥à¤¤à¤¾ की हतà¥à¤¯à¤¾
उतà¥à¤¤à¤° पà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ के गाज़ीपà¥à¤° जिले में आरà¤à¤¸à¤à¤¸ के à¤à¤• कारà¥à¤¯à¤•रà¥à¤¤à¤¾ की गोली मारकर हतà¥à¤¯à¤¾ कर दी गई. वारदात उस वकà¥à¤¤ हà¥à¤ˆ जब वह अपने à¤à¤¾à¤ˆ के साथ à¤à¤• दà¥à¤•ान पर मौजूद था. हमलावर बाइक पर सवार होकर आठथे. इस हमले में मृतक का छोटा à¤à¤¾à¤ˆ à¤à¥€ घायल हो गया. पà¥à¤²à¤¿à¤¸ मामले की छानबीन कर रही है.
घटना गाज़ीपà¥à¤° के थाना करंडा इलाके की है. जहां बà¤à¤¨à¥Œà¤²à¥€ गà¥à¤°à¤¾à¤® में रहने वाले पà¥à¤°à¤®à¥à¤– कारà¥à¤¯à¤•रà¥à¤¤à¤¾ राजेश मिशà¥à¤°à¤¾ और उनके छोटे à¤à¤¾à¤ˆ अमितेश मिशà¥à¤°à¤¾ को पलà¥à¤¸à¤° सवार बदमाशों ने उस वकà¥à¤¤ गोली मार दी, जब वे दोनों अपनी बिलà¥à¤¡à¤¿à¤‚ग मैटेरियल की दà¥à¤•ान में बैठे थे.
गोलिय़ों की आवाज़ सà¥à¤¨à¤•र पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जब तक कोई कà¥à¤› समठपाता, तब बदमाश वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो चà¥à¤•े थे. गोली लगने से राजेश मिशà¥à¤°à¤¾ और उनका छोटा à¤à¤¾à¤ˆ अमितेश मिशà¥à¤°à¤¾ गंà¤à¥€à¤° रूप से घायल हो गà¤. दोनों को फौरन असà¥à¤ªà¤¤à¤¾à¤² ले जाया गया.
जहां उपचार के दौरान संघ कारà¥à¤¯à¤•रà¥à¤¤à¤¾ राजेश की मौत हो गई. जबकि अमितेश की हालत अà¤à¥€ à¤à¥€ गंà¤à¥€à¤° बनी हà¥à¤ˆ है. जानकारी के मà¥à¤¤à¤¾à¤¬à¤¿à¤• à¤à¤• हफà¥à¤¤à¤¾ पहले ही राजेश ने आरà¤à¤¸à¤à¤¸ का कैमà¥à¤ª à¤à¥€ लगवाया था.
मृतक राजेश के बड़े à¤à¤¾à¤ˆ ने बताया कि करंडा कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° में कà¤à¥€ संघ का कैंप नहीं लगा, इसलिठयह à¤à¥€ हतà¥à¤¯à¤¾ की मà¥à¤–à¥à¤¯ वजह हो सकती है. वैसे घटना के कारणों और हमलावरों का अà¤à¥€ तक कà¥à¤› पता नहीं चल पाया है. आरोप है कि à¤à¤• घंटे बाद à¤à¥€ पà¥à¤²à¤¿à¤¸ मौके पर नहीं पहà¥à¤‚ची थी.