Homeदेश विदेश ,
अपर जिला दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा चार वाहन राजसात

पुलिस थाना कम्पू में लम्बे समय से लावारिस हालत में रखे चार वाहनों को अपर जिला दण्डाधिकारी श्री शिवराज वर्मा के न्यायालय द्वारा शासन हित में राजसात करने के आदेश दिए हैं। थाना प्रभारी के प्रतिवेदन के आधार पर इन वाहनों के स्वामित्व की जानकारी हासिल करने के लिये अपर जिला दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा विधिवत उदघोषणाएँ की गई थी। मगर 6 माह की अवधि बीत जाने के बाद भी कोई भी व्यक्ति उक्त वाहनों के स्वामित्व का दावा करने नहीं आया है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार बजाज स्कूटर एमपी-07 एके-3703 व इंजन नम्बर डीई-94-एम-82106, एक बिना नम्बर की बजाज डिस्कवर, जिसका इंजन नम्बर डीएसबीबीएमडी-12293, बजाज स्कूटर एमपी-07 के-9001, इंजन नम्बर 35-ई-9671614 और एक होण्डा यूनिकोन एमपी-06 एमएल-4260 को राजसात करने के आदेश अपर जिला दण्डाधिकारी न्यायालय ने पारित किए हैं।

Share This News :