Homeराज्यो से ,अपना शहर ,slider news,
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने किया ग्वालियर में आईआईएम स्थापित करने का आग्रह केन्द्रीय गृह मंत्री एवं मानव संसाधन मंत्री से नई दिल्ली में की सौजन्य भेंट .

ग्वालियर : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा मानव संसाधन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर से सौजन्य भेंट की। श्री पवैया ने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री से ग्वालियर को आईआईएम या कोई अन्य उच्च शिक्षण संस्थान की सौगात देने का आग्रह किया। श्री जावड़ेकर ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के आग्रह को गंभीरता से लिया है। उन्होंने श्री पवैया को भरोसा दिलाया है कि इस पर जल्द ही विचार किया जायेगा।

     उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने शास्त्रीय भवन स्थित मंत्रालय में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री जावड़ेकर से भेंट के दौरान केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर के एक्ट में संशोधन का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कॉलेजों की संबद्धता छत्रसाल यूनिवर्सिटी से ही हो, क्योंकि केन्द्रीय विश्वविद्यालय संबद्धता नहीं दे सकते।

     दिल्ली प्रवास के दौरान श्री पवैया ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से भी उनके निवास पर पहुँचकर सौजन्य भेंट की और उन्हें दीप पर्व की अग्रिम शुभकामनायें दी। श्री राजनाथ सिंह ने चर्चा के दौरान मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चल रही गतिविधियों के बारे में श्री पवैया से जानकारी ली। साथ ही उत्तरप्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री के नाते अपने अनुभवों को भी साझा किया।

Share This News :