Homeखेल ,
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का सिलेक्शन कल, गंभीर पर निगाहें

मुंबई| इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बुधवार को जब भारतीय टीम का चयन करेगी, तो सभी की निगाह दिल्ली के दो खिलाड़ियों-गौतम गंभीर और इशांत शर्मा पर होंगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले गंभीर ने इंदौर में हुए आखिरी टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया।

गंभीर और इशांत पर निगाहें

दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में खेले अपने आखिरी मैच में भी गंभीर ने 147 रनों की पारी खेल अच्छे फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं। दूसरी ओर इशांत को कानपुर में हुए पहले टेस्ट मैच के लिए चुना गया था, लेकिन चिकनगुनिया से पीड़ित होने के कारण वह खेल नहीं सके थे। हालांकि इशांत ईडन गरडस में कर्नाटक के खिलाफ हुए रणजी मैच के दौरान पूरी तरह फिट नजर नहीं आए और दूसरे तेज गेंदबाज को अधिकतर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी।

टीम में नहीं दिखेगा ज्यादा बदलाव, क्योंकि...

राहुल जहां मांसपेशी में खिंचाव की समस्या से अभी उबर नहीं पाए हैं और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टखने की चोट से ग्रस्त हैं। ऐसे में गंभीर और इशांत के टीम में चुने जाने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। विराट कोहली के नेतृत्व में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने वाली टीम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं दिखाई देती।

ऐसा है सीरीज का शेड्यूल

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में 9-13 नवंबर के बीच होने वाले टेस्ट से श्रृंखला का आगाज होगा और भारतीय टीम पांच नवंबर से राजकोट में अभ्यास शुरू करेगी। इसके बाद 17-12 नवंबर के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा, 26-30 नवंबर के बीच मोहाली में तीसरा, 8-12 दिसंबर के बीच मुंबई में चौथा और 16-20 दिसंबर के बीच चेन्नई में पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है।

ऐसा है रिकॉर्ड

आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद भारतीय टीम के लिए यह सीरीज किसी परीक्षा के समान होगी, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ पिछली तीन टेस्ट सीरीज में भारत को हार मिली है।

Share This News :