Homeखेल ,
धोनी को वनडे कप्तानी से हटाना मतलब टीम को संकट में धकेलना : गैरी कर्स्टन

भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप दिलाने वाले कोच गैरी कर्स्टन ने महेंद्र सिंह धोनी को वनडे में कप्तान बनाए रखने का पुरजोर समर्थन किया है। कर्स्टन ने मंगलवार को कहा कि इतनी शानदार स्टंपिंग करने वाले खिलाड़ी को कप्तानी से हटाने का मतलब होगा वनडे में टीम को संकट में धकेलना।
गैरी कर्स्टन ने कहा कि आप मुझसे कोई सीधा-सीधा उत्तर नहीं पाएंगे। आप धोनी को कप्तानी से हटाकर जोखिम मोल लेंगे, क्योंकि मेरा व्यक्तिगत अनुभव कहता है कि महान खिलाड़ी करियर के अंत तक शानदार प्रदर्शन करते हैं। कर्स्टन ने कहा कि अगर कोई धोनी को बाहर करना चाहता है तो उसे बिल्कुल नहीं पता है कि इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्व कप में एक मैच जिताऊ खिलाड़ी की भारत को कितनी कमी खलेगी।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि इसलिए अगर आप चाहते हैं कि धोनी कप्तानी से हटा दिए जाएं तो आप विश्व कप-2019 में एक मैच फिनिशर को खोने का जोखिम उठा रहे हैं, क्योंकि मेरी नजर में उनमें अभी ऐसा करने की क्षमता है हालांकि, मुझे नहीं पता कि धोनी इस विश्व कप में खेलने वाले हैं या नहीं।
गैरी कर्स्टन ने धोनी की जमकर सराहना की और उनके आलोचकों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मैं जब भी भारत आता हूं, मुझसे यह सवाल सर्वाधिक किया जाता है, लेकिन पिछले तीन वर्षों से मेरा उत्तर नहीं बदला है। मेरा उत्तर है कि मैंने जितने लोगों के साथ काम किया उनमें वह सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। भारत के लिए पिछले नौ-दस वर्षों में किया गया उनका प्रदर्शन ही सब कुछ बयां करता है।

Share This News :