Homeखेल ,slider news,
WORLD ATHLETICS AWARD की होड़ में बोल्ट और अयाना

दुनिया के सबसे तेज धावक और रियो ओलंपिक में अपना 'ट्रिपल-ट्रिपल' पूरा करने वाले जमैका के यूसेन बोल्ट साल 2016 के लिए आईएएएफ वर्ल्ड एथलेटिक्स अवॉर्ड की होड़ में सबसे आगे हैं जबकि महिलाओं में इथोपिया की अल्माज अयाना फाइनलिस्टों में शामिल हैं।

अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर एथलेटिक्स फेडरेशन के सालाना सर्वश्रेष्ठ एथलीट अवॉर्ड के अन्य फाइनलिस्टों में ब्रिटेन के मो. फराह और दक्षिण अफ्रीका के वाएडे वैन निकेर्क भी शामिल हैं। अवॉर्ड समारोह होने से एक महीने से भी कम समय शेष रहते हुए आईएएएफ ने इसके लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा की है। साल के सर्वश्रेष्ठ विश्व एथलेटिक्स अवॉर्ड की घोषणा सीधे प्रसारण के जरिये की जाएगी।

साल की सर्वश्रेष्ठ एथलीट के लिए महिलाओं में इथोपिया की अल्माज अयाना, जमैका की एलेन थॉम्प्सन और पोलैंड की अनीता लोडाजिक तीन फाइनलिस्टों में शामिल हैं। इन एथलीटों को तीन चरण की मतदान प्रक्रिया के बाद चुना गया है। आईएएएफ परिषद के मतदान का हिस्सा 50 फीसदी, आईएएएफ परिवार के मतदान का हिस्सा 25 फीसदी और आम लोगों के सोशल साइटों से मिले वोटों का हिस्सा 25 फीसदी है। इसके बाद अंतिम परिणामों की घोषणा की जाएगी।

Share This News :