Homeखेल ,
आईएसएल: बेटी जीवा के साथ मैच देखने पहुंचे धोनी, वाइफ साक्षी भी रहीं साथ

चेन्नई| मौजूदा चैंपियन चेन्नईयन एफसी को शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने 13वें दौर के मुकाबले में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा। इस मैच को देखने के लिए टीम के ओनर एमएस धोनी बेटी जिवा और वाइफ साक्षी के साथ पहुंचे।
इस बराबरी के मैच से चेन्नई को सबसे अधिक नुकसान हुआ। अगर वह यह मैच जीत जाता तो टेलब में 5वें स्थान पर पहुंच जाता, लेकिन अब उसे पहले की तरह सातवें स्थान पर ही रहना पड़ रहा है। उसके खाते में 15 अंक हैं। दूसरी ओर, नॉर्थईस्ट ने चेन्नई से जीत छीनते हुए अपने अंकों की संख्या 15 कर ली है।
नॉर्थईस्ट के खाते में अभी भी दो मैच हैं और अगर उसने बाकी के दो मैच जीत लिए तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी, लेकिन चेन्नई के खाते में अब सिर्फ एक मैच बचा है और इस लिहाज से उसके लिए चीजें अब अधिक मुश्किल हो गई हैं। नॉर्थईस्ट की टीम बेहतर गोल अंतर के कारण 5वें स्थान पर पहुंच गई है।
इस बराबरी के मैच से सबसे अधिक तकलीफ चेन्नई के नाइजीरियाई स्ट्राइकर डुडु ओमागबेमी को हुई होगी। एक खिलाड़ी जब हैट्रिक करे और उसकी टीम जीत न पाए, इससे ज्यादा बदनसीबी क्या हो सकती है
फार्म में दिख रहे डुडु ने 34वें, इंजुरी टाइम के पहले और 81वें मिनट में गोल किए। यह आईएसएल के तीसरे सीजन की दूसरी हैट्रिक है।

Share This News :