Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
शहर के गिरते जल स्तर के प्रति जागरूक युवाओं ने किया धरना प्रदर्शन

ग्वालियर ( विनय शर्मा ) : स्वर्णरेखा नदी कही जाने वाली ग्वालियर की जलधारा सिर्फ नाम की नदी रह गयी है , फैक्ट्रियों व शहर से निकलने वाली तमाम गन्दगी ने उसे एक गंदे नाले में तब्दील कर दिया है , कहने को तो यह नदी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का हिस्सा है और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते नदी के तल को सीमेंट द्वारा पक्का कर दिया गया है. स्वर्णरेखा नदी के तल को पक्के करने की वजह से शहर के कुछ युवाओं ने इसके खिलाफ आवाज़ उठायी है . कुछ युवाओं ने इस स्वर्णरेखा नाले में बैठ कर धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना है की स्वर्णरेखा नदी के तल को पक्का नहीं करना चाहिए , नदी का कच्चा तल बरसात व अन्य जगहों का पानी सोख कर शहर के गिरते जल स्तर को सामान्य कर सकता है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो शहर वासिओं को आगे चलकर पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है. युवाओं का कहना है की जल्दी ही वे स्वर्णरेखा बचाओ आंदोलन समिति का गठन करेंगे , और ज़रूरत पड़ी तो आगे भी धरना प्रदर्शन , घेराव , अनशन आदि भी करेंगे. उन्होंने यह भी कहा है की यह एक चेतावनी है यदि नदी के तल को कच्चा नहीं किया गया तो हम स्वयं इसे कच्चा करेंगे.
युवाओं का प्रयास है की स्वर्णरेखा नदी को उसके पुराने स्वरुप में लाया जाए.

Share This News :