Homeराज्यो से ,
मुख्यमंत्री के अफसरों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सचिवालय (पंचम तल) के अफसरों के बीच विभागों के कामकाज का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल के माध्यम से ही सभी अफसरों की फाइलें मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की जाएंगी। इसके आदेश बुधवार को देर शाम कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री सचिवालय में दो नए सचिवों संजय प्रसाद और आलोक कुमार तृतीय की तैनाती के बाद अफसरों की कुल संख्या आठ हो गई है। जिसमें एक प्रमुख सचिव, दो सचिव और पांच विशेष सचिव शामिल हैं। विशेष सचिव अविनाश कुमार, विशाख जी और शुभ्रांत कुमार शुक्ल द्वारा खुद को मिले विभागों की फाइलें सचिव संजय प्रसाद के जरिए प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को पेश की जाएंगी।

इसी तरह विशेष सचिव नीतीश कुमार और अमित सिंह द्वारा अपने विभागों की फाइलें सचिव आलोक कुमार के जरिए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को पेश की जाएंगी। विशेष सचिव अविनाश कुमार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण से संबंधित फाइलें और शुभ्रांत कुमार शुक्ल द्वारा खाद्य एवं रसद से संबंधित फाइलें सचिव आलोक कुमार के जरिए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गोयल को पेश की जाएंगी।

कामकाज का बंटवारा
विशेष सचिव अमित सिंह: एपीसी ब्रांच, आवास एवं शहरी नियोजन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, कृषि, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, सूचना, दुग्ध विकास, पशुधन, नगरीय रोजगार, अल्पसंख्यक एवं वक्फ, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण,नागरिक उड्डयन आदि।

विशेष सचिव विशाख जी: सतर्कता, गृह एवं गोपन, कारागार प्रशासन एवं सुधार, ग्राम्य विकास, पिछड़ा वर्ग कल्याण, युवा कल्याण, वन, पर्यावरण, सचिवालय प्रशासन, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, बैंकिंग, धर्मार्थ कार्य, लोक सेवा प्रबंधन, समग्र ग्राम्य विकास आदि।

विशेष सचिव नीतीश कुमार: उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, प्रशासनिक सुधार, खेल, भाषा, श्रम, पंचायती राज, सहकारिता, परिवहन, नागरिक सुरक्षा, राजनैतिक पेंशन, संसदीय कार्य, भूतत्व एवं खनिकर्म, खाद्य सुरक्षा आदि।
विशेष सचिव अविनाश कुमार: नियुक्ति एवं कार्मिक, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा, आबकारी, संस्थागत वित्त, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, विकलांग कल्याण, राज्य संपत्ति, नियोजन, राज्य योजना आयोग, कार्यक्रम क्रियान्वयन, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, मुख्यमंत्री कार्यालय आदि।

दिवस अधिकारी भी तय
मुख्यमंत्री ने अपने साथ रहने वाले दिवस अधिकारी (डे आफिसर) भी तय कर दिए हैं। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल कैबिनेट की बैठक वाले खास दिन दिवस अधिकारी रहेंगे। जबकि सचिवों में संजय प्रसाद बुधवार व आलोक कुमार वृहस्पतिवार को दिवस अधिकारी रहेंगे। विशेष सचिवों में अमित सिंह शुक्रवार और नीतीश कुमार सोमवार को दिवस अधिकारी रहेंगे। इनकी जिम्मेदारी मंत्रियों, सासंदों, विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों के मामलों और पत्रों के निपटारे की होगी।

Share This News :