Homeअपना मध्यप्रदेश,
अब सरकारी डॉक्टरों को 3 बार लगानी होगी हाज़िरी, वरना कटेगी सैलरी

भोपाल.मध्य प्रदेश में अब सरकारी डॉक्टरों  पर निगरानी बढ़ा दी गई है.ओपीडी में मौजूदगी तय करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है. इस व्यवस्था के तहत सभी सरकारी डॉक्टरों को दिन में तीन बार हाजिरी देनी होगी. इसी के साथ ये रिकॉर्ड भी रखा जाएगा कि किस डॉक्टर ने दिन में कितने मरीज़ों की जांच की.

3 बार अटेंडेंस-मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए कमलनाथ सरकार सख़्ती के मूड में है. वो सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की गैर मौजूदगी पर लगाम कसने जा रही है. डॉक्टरों को अब दिन में तीन बार अपनी हाज़िरी लगाना होगी. ऐसा ना करने वाले डॉक्टरों की तनख्वाह काट दी जाएगी.
सरकारी अस्पताल में डॉक्टर जब सुबह ओपीडी में आएंगे तब उन्हें सबसे पहले कर्मचारी रजिस्टर में साइन करना होंगे. दोपहर में लंच के बाद दोपहर को फिर साइन करने होंगे. उसके बाद शाम चार बजे ओपीडी खत्म होने पर डॉक्टरों को आखिरी बार रजिस्टर में साइन करने होंगे. अगर तीन में से एक भी समय पर साइन नहीं किए, तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा.

मरीज़ों की सुविधा-इस व्यवस्था का फायदा सीधे तौर पर मरीजों को मिलेगा, जो अक्सर डॉक्टरों के ड्यूटी पर ना होने के कारण परेशान रहते हैं. ये शिकायत आम है कि डॉक्टर ओपीडी के समय नदारद रहते थे..अब तीन बार हाजिरी लगने की वजह से मरीज अपनी सुविधा के अनुसार इलाज करा सकेगा.

Share This News :