Homeअपना मध्यप्रदेश,
आंगनबाड़ी में अंडा दिए जाने की योजना पर भड़की BJP, कमलनाथ की मंत्री बोलीं- विरोध करना पार्टी का धंधा है

मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों  में अंडे  दिए जाने को लेकर महिला बाल विकास विभाग प्लान तैयार कर रहा है. जबकि रूपरेखा तैयार करने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अंडे देने का विरोध शुरू कर दिया है. इस मामले को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा  के साथ ही भाजपा सांसद शंकर ललवानी और भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय  ने भी विरोध जताया है. हालांकि महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी  का कहना है कि आंगनबाड़ियों में अंडा दिए जाने पर सिर्फ विचार किया जा रहा है.

इमरती देवी ने कही ये बात
महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का कहना है कि आंगनबाड़ियों में अंडा दिए जाने पर सिर्फ विचार किया जा रहा है. अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. प्रदेश भर से कुपोषण दूर करने के लिए अंडा देने पर विचार किया जा रहा है. पहले तो डॉक्टरों से सलाह मशविरा लिया जाएगा. इसके बाद सीएम कमलनाथ और विभाग के प्रमुख सचिव से चर्चा की जाएगी. चर्चा के बाद तय होगा कि प्रदेश भर में आंगनबाड़ियों से बच्चों के कुपोषण दूर करने के लिए अंडा दिया जाए या नहीं.

Share This News :