Homeअपना शहर ,खास खबरे,
खुद की गाड़ी से महिलाओं को कलेक्ट्रेट लाए मंत्री

क्षेत्र की महिलाओं को उचित मूल्य की दुकान से राशन न मिलने के कारण खुद प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर सभी को कलेक्ट्रेट ले आए। सोमवार को मंत्री खुद अपनी गाड़ी में सभी 6 महिलाओं को लेकर पहुंच गए। यहां कलेक्टर अनुराग चौधरी अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक ले रहे थे तो स्टाफ ने मंत्री प्रघुम्न सिंह से कहा कि वे कलेक्टर चैंबर में बैठ जाएं। मंत्री पहले से ही नाराज थे तो नहीं माने और बैठक में महिलाओं के साथ घुस आए। यहां उन्होंने कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों के सामने कहा कि राशन की दुकान से राशन नहीं मिल रहा है। इस पर कलेक्टर ने तत्काल फूड कंट्रोलर को निर्देशित किया और समस्या को शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने अपनी पीड़ा भी बताई कि मंत्री की सुनवाई नहीं, जनता में क्या मैसेज जाएगा। मौके पर अधिकारियों ने सर्वर की समस्या बताई जिस कारण राशन में परेशानी आ रही है।

प्रदेश के खाद्य मंत्री का ग्वालियर गृह जिला है और उनके ही विभाग का मसला था कि 6 महिलाओं को राशन नहीं मिल रहा है। हैरानी की बात है कि मंत्री के जिले में ही उनकी सुनवाई नहीं है। बताया गया है कि मंत्री ने पहले संबंधित अधिकारियों को फोन पर भी संपर्क किया था, लेकिन किसी का फोन नहीं उठा। इसका कारण यह था कि सभी समन्वय बैठक में थे। इस पूरे वाकए के बाद फूड कंट्रोलर ने महिलाओं की समस्या का समाधान कराया।

डीपीएसः70 बसों के ड्रायवरों की होगी जांच

कलेक्टर ने टीएल बैठक में निर्देश दिए कि हाल ही में छप्पर वाला पुल पर डीपीएस स्कूल की बस से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में डीपीएस स्कूल ने उस चालक को भले ही हटा दिया हो, लेकिन वहां एक ठेकेदार पर 70 बसों का कांट्रेक्ट है जिस कारण ठेकेदार की जिम्मेदारी है। ठेकेदार को नोटिस जारी कर सभी चालकों का वेरीफिकेशन कराया जाए। कलेक्टर ने आरटीओ को निर्देशित किया।

पशु मेलाः हो सकता है बंद,क्षेत्रीय विधायकों से राय लेंगे एसडीएम

बैठक में पशु मेले के आयोजन को लेकर बात हुई तो एक अधिकारी ने यह बात रखी कि शहर से मवेशियों को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में पशु मेला भी बाहर होना चाहिए। इस पर कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्रीय विधायकों से संबंधित एसडीएम चर्चा करें और राय ले लें।

बडे उद्योग,बड़े संस्थानों से पहले होगी राजस्व वसूली

कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कहा कि एक करोड़ से अधिक टर्न ओवर वाले उद्योगों की सूची विभाग से ली जाए। इसके साथ ही निजी अस्पताल,शैक्षणिक संस्थान सहित बड़े संस्थानों की सूची ली जाए। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की एनओसी के आधार पर जांच की जाए। ऐसे सभी संस्थानओं से राजस्व वसूली की जाए।

जिला पंचायत-जनपद सदस्यों को दो नोटिस

बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान व खराब शिशु लिंगानुपात को लेकर सभी को काम करना होगा। जिला पंचायत व जनपद सदस्यों की भी जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने जिला पंचायत व जनपद सदस्यों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं जिन 120 गांवों में शिशु लिंगानुपात खराब है उनमें से 26 गांवों की रिपोर्ट कलेक्टर को बैठक में अधिकारियों ने दी।

Share This News :