Homeदेश विदेश ,
कोरोना वायरस से हाहाकार, अब तक 366 लोगों की मौत

इटली ने रविवार को कोरोना वायरस से मौत के मामले में दुनिया में दूसरा स्थान दर्ज किया. इससे ज्यादा मौत चीन में हुई हैं. इटली के बाद दक्षिण कोरिया का नाम है, जहां कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, हार्डबोन लोम्बार्डी क्षेत्र में अधिकांश मौतें सामने आई हैं, जहां संख्या लगभग 3 गुना बढ़ गई है. रविवार को यह संख्या 133 से बढ़कर 366 तक पहुंच गई.

इटली में चीन के बाहर अब तक सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. यहां एक दिन में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 1,492 से बढ़कर 7,375 पर पहुंच गई है. उधर दक्षिण कोरिया में वर्तमान में 7,313 मामले सामने आए हैं और वहां रविवार को संक्रमण की दर भी धीमी दर्ज की गई. इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी प्रमुख एंजेलो बोरेली ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 220 लाख सर्जिकल मास्क का ऑर्डर दिया जा रहा है.इटली ने एहतियात के तौर पर एक बड़े कदम का ऐलान करते हुए रविवार को अपनी एक तिहाई आबादी की आवाजाही पर रोक लगा दी. प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने इस संवैधानिक आदेश पर हस्ताक्षर किया. इटली की आबादी लगभग 6 करोड़ है. इस आदेश के बाद इटली के लगभग 160 लाख लोगों की आवाजाही पर रोक लग गई है. सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए देशभर में म्यूजियम, थिएटर, सिनेमा हॉल, नाइट क्लब और मनोरंजन के उन साधनों पर रोक लगा दी है, जहां लोग बड़ी संख्या में जुटते हैं और एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं. इटली की सरकार ने नाइटक्लब पर भी रोक लगा दी है.

Share This News :