Homeअपना शहर ,
खाने की कोई कमी नहीं होने देंगे : नरोत्तम

लॉक डाउन के दौरान पहली बार पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे। डॉ. मिश्रा ने समाजसेवियों और भाजपा नेताओं के साथ वार्ड क्रमांक 29 और 27 की बस्तियों में आमजन से चर्चा की और राशन सामग्री बांटी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसका विशेष ख्याल रखा जाए। काेरोना वायरस तो एक दिन खत्म हो जाएगा लेकिन मानवता खत्म नहीं होना चाहिए। उन्होंने बस्ती के लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन कर घर के अंदर रहें। खाने पीने की चिंता न करें, जब भी राशन की आवश्यकता हो तो हमें बताएं, घर पर ही राशन मिलेगा। इस दौरान समाजसेवी बलदेव राज बल्लू, डॉ. राजू त्यागी, अमित महाजन, पूर्व नपा उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, सतीश यादव, अतुल भूरे चौधरी आदि शामिल रहे।

Share This News :