Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
इतने दिनों बाद इस विषय पर बोले नरोत्तम

मध्य प्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी से मरीजों के स्वस्थ होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इस थैरेपी को संजीवनी बताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए प्लाज्मा थैरेपी संजीवनी साबित होगी। इस दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्लाज्मा थैरेपी से स्वस्थ हुए इंदौर के मरीजों से वीडियो कॉलिंग कर बात की। उन्होंने स्वस्थ हुए मरीजों का हालचाल जाना और उनसे कोरोना से पीड़ित मरीजों को जागरूक करने की बात कही। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस थैरेपी से इंदौर और भोपाल में इलाज शुरु हो चुका है। इंदौर में 2 और भोपाल मेें एक मरीज स्वस्थ हो चुका है। 

 

Share This News :