Homeराज्यो से ,
भविष्यवाणी : 2020 के इस महीने तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं, इन भविष्यवाणियों में बताया गया है कि साल 2020 में कुछ घटनाएं ऐसी घटेगी जिनको लेकर विश्वभर में हाहाकार मचा हुआ नजर आएगा। नास्त्रेदमस जैसे बड़े भविष्यवाणी करने वाले व्यक्ति ने पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि 21वीं शताब्दी में एक ऐसी महामारी आएगी जिसके चलते सभी लोग काफी परेशान नजर आएंगे। 

साल 2020 उतार-चढ़ाव वाला साल रहेगा। साल में विश्व भर के अंदर राजनीतिक रूप से काफी बड़े-बड़े उठापटक होते हुए नजर आएंगे। साथ ही साथ प्राकृतिक प्रलय का भी यह साल रहने वाला है और अब प्राकृतिक प्रलय शुरू हो चुकी है। जिस तरीके की आपदा दुनिया भर में चल रही है कोरोनावायरस उसी का ही नाम है। अब सवाल ये है कोरोना वायरस का प्रलय कब खत्म होगी, जुलाई के अंत तक या फिर अगस्त की शुरुआत तक यह प्रलय शांत होती हुई नजर आ सकती है।

Share This News :