Homeअपना शहर ,slider news,
आम आदमी पार्टी ने किया आंदोलन , बिजली बिलों को माफ करने की मांग

ग्वालियर : आज बिजली विभाग के विनोद कटारे महाप्रबंधक MPEB रोशनी घर ज्येंद्रगंज लश्कर ग्वालियर को आम आदमी पार्टी ग्वालियर की ओर से ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनीश खान जी ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इस लॉक डाउन तथा कोरोना महामारी के समय में, जो बिजली बिल घरेलू और दुकानों को दिए गए हैं, उनको पूर्णता माफ किया जाए। जहां एक ओर लॉकडाउन रहा वहीं दूसरी तरफ लोगों का काम धंधा बंद पड़ा रहा है ऐसे में सभी लोग बिजली बिल भरने में असमर्थ हैं।

आम आदमी पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र भदौरिया जी ने कहा है कि पहले जब कमलनाथ जी की सरकार थी तब जिस तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति बिजली बिलों को न भरे, इसी प्रकार आम आदमी पार्टी ग्वालियर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी आपको याद दिलाना चाहती है कि आप अपने कहे अनुसार सभी घरेलू और दुकानों के बिजली बिलों को माफ करें।

पार्टी के पूर्व लोकसभा सह सचिव बांके बिहारी जोशी के नेतृत्व में ग्वालियर की जनता के साथ जिस में अधिकतर महिलाएं थी, इस आंदोलन का आगाज किया गया, साथ साथ आकलित खपत के 200 से भी अधिक संख्या में बिजली बिलों की कॉपी सौंपी गई। और चेतावनी दी है कि अगर सात दिनों के भीतर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार के द्वारा लोगों के बिजली बिल माफ नहीं किए गए तो आम आदमी पार्टी ग्वालियर की समस्त जनता के साथ सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।

आज इस ज्ञापन में प्रदेश उपाध्यक्ष मानीक्षा तोमर, प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा, चंबल संभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र करना जी एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र नरवरिया, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप बाथम, बलवीर सिंह बघेल एवं दिलशाद खान, वरिष्ठ संरक्षक ओपी उपमन्यु, श्याम सिंह गौर, रूप चंद जैन, सचिव आशीष राय, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती नेहा जितेंद्र घाटगे, जितेंद्र घाटगे, सूरज कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Share This News :