Homeराज्यो से ,
आज से शुरू हो रही ये 200 ट्रेनें, जानिए क्या होगा किराया, लिस्ट और अन्य डिटेल्स

आज से देशभर में लॉकडाउन की बजाय Unlock 1

शुरू हो रहा है और इसके साथ ही की नई शुरुआतें भी हो रही हैं। इसमें सबसे अहम है आम यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा आज से चलाई जा रही 200 यात्री ट्रेनें। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है और पहली गाड़ी मुंबई से रवाना भी हो चुकी है। यह ट्रेन मुंबई से सीएसटी से वाराणसी से लिए 31 मई की रात 12.10 बजे निकली है। भले ही रेलवे ने देश में नई ट्रेनें शुरू कर दी हैं लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि आज से शुरू हो रही इन 200 ट्रेनों में आपको कितना किराया लगेगा साथ ही यह कहां-कहां रूकेंगी वहीं इन ट्रेनों में किन लोगों को यात्रा करने की अनुमति होगी और किन लोगों को नहीं। इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग 21 मई को ही शुरू हो चुकी है और आप चाहें तो आने वाले दिनों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

किराया

इन ट्रेनों में किराए का जहां तक सवाल है तो बता दें कि इनके जनरल कोच में भी आपको रिजर्वेशन करवाना होगा। इसका मतलब यह है कि इनमें भी रिजर्व सीट मिलेगी। पूरी ट्रेन में पहले की तरह कोई भी अनरिजर्व्ड या अनारक्षित कोच नहीं होगा। IRCTC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेनों का किराया पहले की ही तरह होगा और कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं नहीं लिया जाएगा। जहां तक कोच की बता है ति जनरल कोच में रिजर्वेशन होगा वहीं सेकंड सिटिंग क्लास में किराया लिया जाएगा। साथ ही यात्रा करने वाले हर यात्री को सीट दी जाएगी।

IRCTC टिकट बुकिंग नियम, तत्काल टिकट बुकिंग नियम

- IRCTC की साइट और ऐप के माध्यम से ही केवल टिकट बुक किए जा सकेंगे। इसके अलावा कम्प्युटरीकृत PRS काउंटर, पोस्ट ऑफिस और यात्री टिकट सुविधा केंद्र पर भी रिजर्वेशन होंगे।

- एजेंट्स के माध्यम से टिकट बुक नहीं करवा सकेंगे।

- इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 30 दिन का रहेगा।

  • RAC और वेटिंग लिस्ट पहले की ही तरह जारी होगी। केवल कंफर्म टिकट वाले ही यात्री यात्रा कर सकेंगे।
  • - कोई भी अनारक्षित टिकट जारी नहीं होगा साथ ही यात्रा के दौरान भी टिकट जारी नहीं किया जाएगा।

    - इन ट्रेनों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग नहीं हो सकेगी।

    कैंसलेशन और रिफंड

    - यात्रा के पहले अगर कोई यात्री बुखार से पीड़ित पाया जाता है या उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

    - सिंगल पैसेंजर के पीएनआर पर फुल रिफंड मिलेगा।

    - अगर यात्री यात्रा के योग्य नहीं होता और उसके अलावा उसी पीएनआर पर यात्रा करने को तैयार नहीं होते तो रिफंड मिलेगा।

    - अगर यात्री का टिकट फिट नहीं है फिर भी वो अपने पीएनआर पर यात्रा करना चाहता है उसे भी यात्रा की अनुमति ना मिलने पर यह फुल रिफंड मिलेगा।

     

    ये ट्रेनें दौड़ेंगी पटरी पर और यह होगा टाइम टेबल

     

Share This News :