Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
गृहमंत्री का बड़ा बयान ....

भोपाल: मध्य प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को लेकर गुरुवार को संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, उस समय मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी दर्ज की जा रही है.उन्होंने कहा, ''हमारे यहां केवल 5 जिले ऐसे जहां केस 100 से ज्यादा हैं. बाकी जिलों में केस 100 से कम हैं. राज्य में 95% लोग स्वस्थ होकर लौट रहे हैं, सावधानी और सजगता की जरूरत है.'' आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 174 नए मरीज सामने आए.शराब ठेकों पर हाई कोर्ट के फैसले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''सरकार पर दबाव न बनाएं, ठेकेदार नहीं माने तो हम विकल्प देखेंगे.'' कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अनुभवी कहने पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा, ''सज्जन सिंह वर्मा व्यंग्य कर रहे हैं.''

Share This News :