Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े, अमित शाह ने केजरीवाल के साथ की बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान उपराज्यपाल अनिल बैजल और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अधिकारी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक, डॉ. रणदीप गुलेरिया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक से पहले दिल्ली सरकार ने आने वाले सप्ताह में शहर के होटलों, बैंक्वेट हॉल और शहर के नर्सिंग होमों में 20,000 बेड जोड़ने की घोषणा की। सरकार ने कहा कि 10 से 49 बेड वाले छोटे और मध्यम मल्टीस्पेशियलिटी नर्सिंग होम को "कोविड नर्सिंग होम" में बदल दिया जाएगा और यह इस तरह 5,000 बेड की क्षमता बढ़ाई जाएगी। होटल और बैंक्वेट हॉल क्रमशः 11,000 और 4,800 बेड जोड़ देंगेबताते चलें कि शनिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से 2,134 नए मामले सामने आए। 24 घंटे की अवधि में कोरोना के मामले सामने आने की यह दूसरे सबसे अधिक संख्या है। सबसे ज्यादा मामले शुक्रवार को 2,137 सामने आए थे। बताते चलें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 36 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,214 लोगों की मौत हो चुकी है।।

Share This News :