Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
17 जून को मंत्रिमंडल के लिए यह नाम होंगे तय

अब मध्यप्रदेश की सियासत के लिए अच्छी खबर 17 जून को मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नाम तय हो सकते हैं। वैसे ये भी एक कयास ही है, लेकिन संभावना इसलिए ज्यादा है क्योंकि विधायकों को प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र से प्रभारी और केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं। इस दौरान सीएम शिवराज से भी चर्चा होगी।

 

मंत्री पद की चाह रखने वाले नेताओं के लिए अच्छी खबर है। 17 जून को मंत्रिमंडल मेें शामिल होने वाले नेताओं के नाम तय हो सकते हैं। दरअसल मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार जल्द हो सकता है। 19 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके लिए बीजेपी ने सभी विधायकों को 17 जून को भोपाल बुलाया है। विधायकों को प्रशिक्षण देने के लिए केन्द्र से प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्दे और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर आ रहे हैं। संभव है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के इन प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत से चर्चा के नाम फायनल कर लिए जाएंगे। हालांकि बीजेपी अभी मंत्रिमंडल को लेकर पत्ते नहीं खोल रही है।

 

मंत्रिमंडल को लेकर कयासों की बदलती तारीख ने कांग्रेस को बीजेपी को घेरने का मौका दे दिया है। वैसे तो मंत्रिमंडल कांग्रेस का विषय नहीं है लेकिन प्रदेश के विकास के लिए मंत्रिमंडल होना भी तो जरूरी है।

 

इसमे कोई दो राय नहीं कि मंत्रिमंडल विस्तार न कर पाने को लेकर बीजेपी की किरकिरी हुई है। लेकिन बीजेपी हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहती है इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार राज्यसभा चुनाव तक टाल दिया गया। क्योंकि चर्चा ये भी गरमाई हुई थी कि कुछ विधायक मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज भी हो सकते थे।

Share This News :