Homeअपना शहर ,
इस साल 3 ग्रहण और लगेंगे, जानिये अगले सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण की तारीख और समय

 à¤†à¤œ 21 जून का बहुचर्चित सूर्य ग्रहण (solar eclipse) समाप्‍त हो चुका है। आसमान में सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी या आग के छल्‍ले की तरह नजर आया। इस ग्रहण का मध्य 12:10 के आसपास था, जिसमें सूर्य एक वलय/फायर रिंग/चूड़ामणि के रूप में नजर आया। ग्रहण 2 बजकर 10 मिनट पर समाप्‍त हो गया। लखनऊ, पटना, जयपुर, दिल्ली, भोपाल, देहरादून और चंडीगढ़ यानी उत्तर भारत के लोग पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा गया। इस बार 30 दिनों के अंतराल में तीन ग्रहणों का संयोग है। इस क्रम में 5 जून को चंद्र ग्रहण था। 21 जून को सूर्य ग्रहण पूरा हो चुका है। अब अगले 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। इस वर्ष एक और और सूर्य ग्रहण लगेगा। 

Share This News :