Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
मानव शरीर को स्वस्थ बनाने रखने के लिए योग करना जरूरी - गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मानव शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हरेक व्यक्ति को योग करना चाहिए। योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है।
    गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री आज यहां रॉयल क्लब द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योगाचार्य सम्मान समारोह में बोल रहे थे। प्रारंभ में डॉ. मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
    गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने योग के फायदों को रेखांकित करते हुए कहा कि योग की उपयोगिता को देखते हुए आज 119 देशों में योग दिवस का आयेाजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नियमित रूप से योग का उपयोग करता है, वह हमेशा स्वस्थ बना रहता है और उसको दवाओं के भरोसे नहीं रहना पड़ता।
    गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने योग केा भातरीय संस्कृति एवं सभ्यता का अटूट हिस्सा बतलाते हुए कहा कि योग हमारी पुरानी संस्कृति एवं सभ्यता में इस तरह रचा बसा है कि इसका हमारे जीवन में लगातार उपयोग बना हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया के जो अमीर देश हैं, आज वहां कोरोना संकट काल में मृत्यु दर अधिक है, वहीं आज हमारे यहां स्थिति ठीक है। गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों का हमेशा योग करने का आव्हान किया, ताकि वे हमेशा निरोग एवं स्वस्थ रहे सकें।
गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय औषधियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई औषधियां हमारे जीवन में खानपान का अटूट हिस्सा बन चुकी है, जिसका असर हमारे शरीर पर रहता है। इन औषधियों के इस्तेमाल से ना केवल हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हेाती है, बल्कि शरीर भी स्वस्थ बना रहता है। कार्यक्रम में गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने योगाचार्यों को सम्मानित किया।
    इस मौके पर सर्वश्री श्री रमेश गुप्ता, डॉ. ओ.पी. दुवे, महेश श्रीवास्तव, आर.बी. श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, सूरज सिंह बैस, मनोज द्विवेदी, घनश्याम दास, आशीष पविया, विशाल नाहर आदि का प्रसति पत्र एवं फूल माला देकर सम्मान किया तथा कार्यक्रम में आशाराम अहिरवार, श्रीमती किरण गुप्ता, राजेश मोर, सतेन्द्र सिंह तोमर, महेश सिंह, बल्लन यादव, बलदाऊ यादव, धर्मेन्द्र यादव, जौली शुक्ला, कमलेश प्रजापति, प्रदीप पाठक, मनोज मिश्रा, अतुल भूरे चौधरी, सतीश यादव, पुष्पेन्द्र रावत, राकेश तिवारी, राजा बुंदेला उपस्थित थे।

Share This News :