Homeअपना मध्यप्रदेश,
राममंदिर मुद्दे पर कांग्रेस का स्वांग अब और नहीं चलेगा-नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश। अयोध्या में कल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर मध्यप्रदेश में बयानबाजी का दौर जारी हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह राम मंदिर भूमिपूजन की तिथि और तारीख पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। वहीं तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ राम मंदिर निर्माण का स्वागत करने के साथ ही सुंदरकांड करा रहे हैं। जिसको लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा कर कहा कि जिस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोला हैं, वो पार्टी श्रेय कैसे लेना चाह रही हैं। कांग्रेस का एक नेता तिथि टालने की बात कर रहा हैं तो एक सुंदरकांड कर रहा हैं। उन्होंने कहा- रामभक्त इतने नासमझ नहीं है कि तुष्टिकरण की राजनीति को ना समझ पायें।

Share This News :