Homeअपना शहर ,slider news,
नहीं सजेंगे गणेश पूजा के पंडाल, ताजिया पर भी रोक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोरोना से पैदा हुए हालात की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की. कोरोना समीक्षा बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणेश उत्सव, मुहर्रम, जन्माष्टमी के त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे.सरकार ने सार्वजनिक तौर पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने पर रोक लगा दी है. साथ ही जन्माष्टमी के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगाने के साथ ही यह आदेश भी दे दिया है कि मुहर्रम पर जुलूस और ताजिए भी नहीं निकाले जा सकेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से घर पर ही त्योहार मनाने की अपील की है.मुख्यमंत्री ने यह भी अपील की है कि पूजा स्थलों पर एक बार में पांच से अधिक लोग एकत्रित न हों. कहीं भी भीड़ एकत्रित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. बैठक में कोरोना के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस भी सीमित रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है.

Share This News :