Homeअपना मध्यप्रदेश,
माननीय मुख्यमंत्री के साथ ....

भोपाल, मध्य प्रदेश। माननीय गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, चिरायु से लौटने के बाद माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

 

इस बार नहीं सजेंगे झांजी और पंडाल :

 

कोरोना काल में जन्माष्टमी गणेश जी के पंडाल दुर्गा जी के पंडाल, मोहर्रम जैसे बड़े कार्यक्रमों में सार्वजनिक रूप से झांकी पंडाल या बड़ी मूर्ति लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी आयोजन घर के अंदर ही संपन्न करें। सार्वजनिक रूप से राजनीति के और धार्मिक कार्यक्रम वर्तमान में अभी प्रतिबंधित हैं। धार्मिक स्थानों में एक बार में 5 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सभी लोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

 

सार्वजनिक रूप से नहीं होंगे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम :

 

स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नहीं होगा। सभी मंत्री इस बार जिलों में नहीं जाएंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ सभी मंत्री भोपाल में ही रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसी अनुसार कार्यक्रम किए जाएंगे।

 

कलेक्टर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक करें :

 

सभी कलेक्टर जन्माष्टमी से पहले क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक करें इस बैठक में सभी जिले के जनप्रतिनिधि और धार्मिक लोग बैठक में रहे साथी कलेक्टर जिले की गाइडलाइन जारी करें।

प्रदेश में आज 734 नए केस आए हैं और 719 रिकवर होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। अगले हफ्ते से हमारी कोशिश होगी 30 हजार कोरोना के टेस्ट रोज हो। मध्यप्रदेश देश में पहले रिकवरी के मामले के 15 नंबर पर था अब 16 वे नंबर पर पहुंच गया है, एंटीजन टेस्ट की संख्या को भी हम बढ़ा रहे हैं।

Share This News :