Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
मंत्री तोमर व कांग्रेसियों में झड़प , हाथापाई की नौबत

ग्वालियर। ग्वालियर के पडाव थाना क्षेत्र में मप्र के मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर की मौजूदगी में उस समय अप्रिय स्थिति बन गई जब वह मांझी समाज के धरना स्थल पर ज्ञापन लेने जा रहे थे। तभी कांग्रेस के उग्र कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच वहां मंत्री और उनके गन मैन के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। बाद में कांग्रेस नेताओं ने पडाव थाने पहुंच कर पूरे मामले को लेकर चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री के खिलाफ कथित रूप से मारपीट करने का आवेदन दिया है। जिसे पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन वरिष्ठ कांग्रेस जनों को दिया है।  

ग्वालियर के पडाव थाना क्षेत्र के फूलबाग पर आज दोपहर में मप्र के उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर और कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में कथित रूप से उस समय हंगामा हो गया जब निगम द्वारा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन को लेकर बिना अनुमति लगाये पोस्टर बैनर हटाये जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता फूलबाग पर पहुंचे और निगम की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। इसी बीच मांझी समाज के धरने पर जा रहे मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर का वाहन आते देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ नारेबाजी करना शुरू कर दी। इसी बीच एक धक्का आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के और मंत्री के गनमैन बीच कथित झूमा झटकी हो गई। इसकी जानकारी जब अन्य कांग्रेस नेताओं को लगी तो वह भी फूलबाग पर पहुंच गये। बाद में कांग्रेस नेताओं ने एकत्र होकर पडाव थाने पहुंचे जहां उन्होंने मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर और उनके गन मैन के खिलाफ आवेदन दिया। आवेदन देने वालों में कांग्रेस कार्यकर्ता नाजिम खान, सुधीर मंडेलिया, कमलेश इन्दोरिया और राजेश जखोदिया हैं। वहीं पडाव थाने पर मध्यप्रदेश के प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री लाखन सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा, सिद्धार्थ सिंह राजावत उर्फ नंदू , जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, वृंदावन सिंह सिकरवार, रामसेवक बाबूजी, आनंद शर्मा प्रवक्ता, आनंद शर्मा, आदि शामिल थे। 

Share This News :