Homeअपना शहर ,खास खबरे,
निजीकरण का किया जोरदार विरोध , सरकार को दी चेतावनी

ग्वालियर : झलकारी बाई पार्क से महाराजा बाड़ा ग्वालियर तक निजिकरण के खिलाफ पैदल मार्च का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व एड विश्वजीत रतौनियाँ, एड राय सिंह बौद्ध एवं कृष्णा कुशवाह ने किया। उक्त मार्च में शहर एवं प्रदेश के तमाम संगठन सम्मलित हुए और सरकार की संविधान विरोधी नीति निजिकरण पर हल्ला बोला एवं आवाज बुलंद की और सरकार को चेतावनी देकर मार्च का महाराजा बाड़ा पर समापन किया।

संविधान विरोधी निजीकरण के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है इसी क्रम में ग्वालियर शहर में क्रमबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है और आज ग्वालियर शहर की सड़कों पर पैदल मार्च किया गया, आने वाले दिनों में हड़ताल का एवं अनिश्चितकालीन धरने आयोजन किया जाएगा और निजिकरण का विरोध किया जाएगा।

ग्वालियर शहर के कई सारे संगठन ने निजिकरण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है निजीकरण की नीति जब तक सरकार वापिस नही लेगी हम चुप नही बैठेंगे क्योकि निजीकरण देश के गरीबों बंचितो असहाय व्यक्तियों को गुलाम बनाने की अप्रत्यक्ष प्रक्रिया है।

इसीलिए इस गुलामी की जंजीर निजीकरण को सरकार से बापस लेने की मांग को लेकर पैदल मार्च को किया गया।

आज के इस संयुक्त मोर्चे के आंदोलन में बेरोजगार आवाज, विवेक सेवा समिति,ओबीसी महासभा, भीम आर्मी, विमुक्त घुमंतू जनजाति संघ, sfi, मुस्लिम अधिकार मंच, dyfi, बौद्ध महासभा, सावित्री बाई फुले महिला अधिकार मंच, संविधान बचाओ मोर्चा, आपकी आवाज एक सामाजिक संगठन आदि संगठन सम्मलित थे।

यहाँ बता दें कि इससे पहले भी कई संगठन इस तरह निजीकरण का विरोध प्रदर्शन कर चुके है, देखना होगा कि सरकार पर इस चेतवानी का क्या असर पड़ता है व आने वाले समय मे यह विरोध किस स्तर पर जाएगा ।

 

Share This News :