Homeदेश विदेश ,slider news,
बाइडेन को जीत के लिए करना होगा इंतजार, जॉर्जिया में दोबारा होगी वोटों की गिनती

अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा ये सस्पेंस अब तक बरकरार है. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन का पलड़ा भारी दिख रहा है. पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, एरिजोना ये वो चार राज्य हैं जो अमेरिका का अगला राष्ट्रपति तय करेंगे. पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया में जो बाइडेन ने बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन इस बीच à¤œà¥‰à¤°à¥à¤œà¤¿à¤¯à¤¾ में दोबारा वोटों की गिनती à¤•à¥€ जाएगी. बता दें कि यहां पर जो बाइडेन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे थे.  

जॉर्जिया के सचिव ब्रैड रैफेंसपर्गर ने कहा कि जैसे-जैसे हम मतगणना के आखिरी दौर में पहुंच रहे हैं, हम अपने अगले कदमों की ओर देखना शुरू कर सकते हैं. जॉर्जिया में रिकाउंट होगा. बता दें कि जॉर्जिया में 16 इलेक्टोरल वोट हैं. जॉर्जिया को रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ भी माना जाता है और ऐसे में जो बाइडेन यहां पर सेंध लगा चुके थे. 

Share This News :