Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
ग्राहकों के स्वागत के लिए विशेष ढंग से सजा ग्वालियर का टोपी बाजार, दीपावली के चलते गुलजार हो रहा बाड़ा

देशभर में 14 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ दीपावली महापर्व मनाया जाएगा। ऐसे में शहर के विभिन्न बाजारों में कारोबारी बेहतर व्यापार के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। ग्वालियर शहर का प्रमुख व्यापारिक केंद्र महाराज बाड़ा दीपावली से पहले खासा गुलजार हो रहा है। बड़ी संख्या में महिलाएं घर सजाने का सामान, पूजन सामग्री, कपड़े, गहने, बर्तन आदि की खरीदारी करने पहुंच रही हैं। वहीं महाराज बाड़ा स्थित टोपी बाजार को विशेष ढंग से सजाया गया है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टोपी बाजार में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है, साथ ही ग्राहकों के लिए रेड-कॉर्पेट बिछाया गया है। यूं तो हर साल दीपावली के उपलक्ष्य में टोपी बाजार को विशेष ढंग से सजाया जाता है, मगर यह साल विशेष है। क्योंकि इस साल टोपी बाजार में हर साल की तरह सेल्फी पॉइंट नहीं बनाया गया है। टोपी बाजार व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संदीप वैश्य ने बताया कि चूंकि सेल्फी पॉइंट पर लोगों की भीड़ सेल्फी लेने के लिए लगती है। इसलिए कोरोना के अहतियात को ध्यान में रखते हुए सेल्फी पॉइंट नहीं बनाया गया है। जिससे कि शारीरिक दूरी का पालन बेहतर ढंग से हो सके। बीत 4 साल से टोपी बाजार में सजावट के साथ ही सेल्फी पॉइंट भी बनाया जाता था, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र हुआ करता था। वहीं टोपी बाजार व्यापारी संगठन के सचिव ऋषि कपूर का कहना है कि कोरोना के कारण बीते 8 माह से व्यापारी उदास व हताश हो रहा था, मगर अब दीपावली पर बाजार समान्य हो रहा है, ऐसे में व्यापारियों में उत्साह भर गया है। दिपावली के बाद सहालग शुरू होने वाले हैं। ऐसे में व्यापारियों के अच्छे दिन फिर से शुरू होने वाले हैं।

Share This News :