Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
विधायक सिकरवार ने खुलवाया छात्राओं का छात्रावास, 8 माह से था बंद

थाटीपुर स्थित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कन्या छात्रावास को पांच दिन के लिए खोल दिया गया है। कोरोना के चलते आठ माह से छात्रावास बंद था, अब परीक्षाएं पूरी होने तक छात्रावास खुला रहेगा। दरअसल छात्रावास की करीब 35 से 40 छात्राएं गुरुवार दोपहर ललितपुर कालोनी स्थित ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक कार्यालय पहुंची थीं। जिन्होंने विधायक डॉ.सतीश सिंह सिकरवार को छात्रावास खुलवाने का ज्ञापन सौंपा था। छात्राओं का कहना था कि हम सबकी परीक्षाएं चल रही हैं। छात्रावास बंद होने के कारण कमरा किराए से लेने को मजबूर हैं। हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। परीक्षा देने के लिए दूर-दराज के गांवों से आना पड़ता है। जिसके कारण पढ़ाई भी बाधित होती है। इसलिए छात्रावास खुलवाया जाए। विधायक सिकरवार ने छात्राओं की समस्या से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को अवगत कराया। कलेक्टर द्वारा तत्काल महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह को निर्देशित किया गया कि छात्रावास खोल दिया जाए। निर्देशानुसार पांच दिन के लिए छात्रावास खोल दिया गया है, इन दिनों भोजन आदि की व्यवस्था भी रहेगी।

Share This News :