Homeराज्यो से ,slider news,
गाजीपुर बॉर्डर बंद, यातायात डायवर्ट, यूपी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात

 à¤¯à¥‚पी गेट पर जमा किसानों को हटाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने किसानों को यूपी गेट से धरना स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यूपी गेट से धरना स्थल आज या रात में ही खाली कराया जा सकता है।

गाजीपुर बॉर्डर बंद कर दिया गया है। एनएच 24, एनएच 9, रोड नंबर 56, 57 ए, कोंडली, पेपर मार्केट, टेल्को टी पॉइंट, ईडीएम मॉल, अक्षरधाम और निजामुद्दीन खट्टा से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया, क्षेत्र में ट्रैफिक बहुत भारी है और विकास मार्ग, कृपया वैकल्पिक मार्ग लें।

यूपी गेट पर धरना दे रहे लोगों के खिलाफ अब स्थानीय लोग खुलकर सामने आ गए हैं। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने ताजा बयान में बृहस्पतिवार को कहा कि 26 जनवरी को हमने शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर परेड निकाली थी। जो लोग हिंसक हुए हैं उनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं था। हमारा आंदोलन पूर्व की भांति चलता रहेगा। शांतिपूर्ण तरीके से पिछले 2 माह से भी ज्यादा समय से हम लोग आंदोलनरत हैं। उसी तरीके से आंदोलन कैसी कानूनों की वापसी होने तक जारी रहेगा।डीएम अजय शंकर पांडेय सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं। बताया जा रहा है कि मेरठ रेंज से भारी फोर्स यहां आ चुकी है। 

 

Share This News :