Homeअपना शहर ,खास खबरे,
महलगेट से मांडरे की माता तक पहले चरण में बनेगी स्मार्ट रोड़

स्मार्ट सिटी द्वारा 299 करोड़ की लागत से बनाई जा रही शहर की पहली स्मार्ट रोड़ का कार्य एक सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगा। पहले चरण में महलगेट से लेकर मांडरे की माता तक इस सड़क को बनाया जाएगा। 15.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर एक भी तार(केबल) आदि नजर नहीं आएंगे। साथ ही सड़क से ट्रासंफार्मरों को भी शिफ्ट करने के लिए स्मार्ट सब स्टेशन बनाए जाएंगे।

 

स्मार्ट सिटी द्वारा महाराज बाड़ा के आसपास की रोड़ को स्मार्ट रोड़ में परिवर्तित किया जा रहा है। इस सड़क में कई खुबियां रहेंगी। इसमें सड़क के अंदर ही सभी बिजली एवं टेलीफोन के तार, पाइप लाइन, गैस पाइप लाइन आदि के लिए चैनल बनाए जाएंगे। इससे सड़क पर यातायात में काफी सुविधा रहेगी। वहीं पानी निकासी के लिए भी अलग से ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा।

 

चार ट्रांसफार्मरों पर बनेगा एक सब स्टेशनः सड़कों पर सबसे अधिक जगह बिजली के ट्रांसफार्मर घेरते हैंं। इसके साथ ही ट्रांसफार्मरों के पास ही खुले बिजली के तार लटकते रहते हैं। जिसके कारण कई हादसे भी हुए हैं। स्मार्ट सब स्टेशन काफी कम जगह घेरेगा, साथ ही एक सब स्टेशन में तीन से चार ट्रासफार्मरों का लोड़ आ जा50 मीटर पर रहेगा बिजली का प्वाइंटः बिजली विभाग की अंडर ग्राउण्ड डाली गई लाइन खराब होती है तो उसके लिए स्मार्ट रोड़ में प्रत्येक 50 मीटर पर स्थान बनाया जाएगा। जिससे बिजली विभाग के कर्मचारी उस प्वाइंट पर पहुंचकर बिजली की केबिल को ठीक कर सकें।

 

सीवर के लिए 30 मीटरः स्मार्ट सड़क के अंदर सीवर सिस्टम भी बनाया जाएगा। सीवर की सफाई के लिए प्रत्येक 30 मीटर पर एक चेंबर बनाया जाएगा। जिससे सफाई कर्मचारी बिना सड़क को खोदे सफाई करे। इसी प्रकार पानी के लिए भी 30 मीटर पर अलग से चेंबर बनाया जाएगा। जिससे पीएचई के कर्मचारियों को पता चल जाएगा कि कहां से पानी की लाइन फूटी हुई हैस्मार्ट सिटी की रोड़ का कार्य महलगेट से मांडरे की माता तक पहले चरण में किया जाएगा। 15.6 किलोमीटर के दायरे में बनने वाली सड़क का कार्य कई चरणों में होगा।

 

अंकित शर्मा, प्रोजेक्ट इंचार्ज स्मार्ट सिटी।एगा।

Share This News :