Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
महँगाई के विरोध में बाजार रहे बंद , कांग्रेस नेता उतरे सड़कों पर

ग्वालियर । डीजल , पेट्रोल , रसोईगैस ओर खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों के विरोध में बाजार बंद रहे, पेट्रोल पंपों पर रस्से बंधे रहे ,आटो , टेम्पो आदि बाहन सड़कों पर नजर नहीं आये । बंद को सफल बनाने के लिये जगह -जगह कांग्रेस नेता सड़कों पर जत्थों में पेदल चलते नजर आए । प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री अशोक सिंह , जिला काँग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा , बिधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरबार , प्रवीण पाठक , लाखन सिंह , रश्मि पबार शर्मा शहर में टोलियों के रूप में घूमते नजर आए । कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने पूरे शहर में बंद का जगह, जगह जाकर जायजा लिया और बंद में सहयोग किया ।श्री सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज आम आदमी इस बढ़ती महगाई से परेशान है और लोगों के घर का बजट महँगाई के कारण बिगड़ गया है ।उन्होंने बंद को मिले जनसमर्थन का आभार जताते हुए कहा कि हर बर्ग ने बंद में बढ़ ,चढ़ कर हिस्सा लिया जो इस बात का घोतक है कि आम नागरिक महँगाई से बहुत परेशान है ।बंद में कांग्रेस नेता प्रेमनारायण यादव , अशोक प्रेमी , महाराज सिंह पटेल, इद्रजीत चौहान , आनंद शर्मा , सुधीर मंडेलिया समेत हजारों कार्यकर्ता बंद में अपना योगदान देते नजर आए ।

Share This News :