Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
104 करोड़ का संपत्ति कर बसूली का लक्ष्य : निगमायुक्त वर्मा

ग्वालियर (विनय शर्मा) : नगरनिगम आयुक्त शिवम वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि इस वर्ष संपत्ति कर बसूली का टारगेट 104 करोड़ है । बड़े बकायादारों से सख्ती के साथ बसूली की जायेगी । श्री वर्मा ने कहा है कि सफाई सर्वे टीम आने बाली है , हमारा प्रयास है कि इस बार सफाई की रैंकिंग में सुधार होगा । डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को ओर प्रभावी बनाया जा रहा है ।

उन्होंने कहाकि सड़क और गलियों में खड़े होने बाले चार पहिया बाहनों को जप्त कर जुर्माना बसूल किया जाएगा ।

प्रेस कांफ्रेंस की हाई लाइट ,,,

1- कचरा बाहन आने से पहले लोगों को बाहन आने की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी ।

2, जे डो झेत्र में भृमण नहीं करेंगे तो उन पर कार्यबाई की जाएगी ।

3, कचरा वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगेगा ।

4, सड़क पर गड्डों को भरा जायगा , ओर सीवर सिस्टम के तहत चेम्बर ठीक करबाए जाएंगे ।

5, गर्मी में पेयजल आपूर्ति ठीक रहे, इस पर पूरी नजर रखी जायेगी ।

6,शहर में आवारा पशु पकड़े जाएंगे । पत्रकार वार्ता में अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता ओर पी आर ओ मधु सोलापुरकर आदि मौजूद रहे ।

Share This News :