Homeराज्यो से ,
पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरी, जानिए आगे क्या होगा

पूरे देश की नजर आज पुडुचेरी पर रही, यहां विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन से चल रही वी. नारायणसामी सरकार का शक्ति परीक्षण हुआ। ताजा खबर यह है कि नारायणसामी बहुमत साबित नहीं कर पाएं हैं। इस तरह चुनाव से ऐन पहले यहां राष्ट्रपति शासन लगने का खतरा पैदा हो गया है। यहां इस साल मई में चुनाव होने हैं। शक्ति परीक्षण से ठीक पर एक बार फिर नारायणसामी को एक और झटका लगा था। उनके दो विकायकों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने वाले विधायकों के नाम हैं कांग्रेस के के. लक्ष्मीनारायणन और द्रमुक के वेंकटेशन। अब तक कांग्रेस के कुल चार विधायक इस्तीफा दे चुके थे। इसके साथ ही विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन समर्थक विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई थी, जबकि विपक्ष के पास 14 विधायक हैं। बता दें, Puducherry विधानसभा में कुल 33 सीटे हैं, जिनमें से 7 खाली हो गई थी। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन ने गुरुवार को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभालने के बाद नारायणसामी को 22 फरवरी को सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था।

Share This News :