Homeवायरल न्यूज़,slider news,
सीएमओ का बाबू रिश्वत लेते पकड़ा

जावरा की मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) के बाबू विजय सिंह सक्तावत को लोकायुक्त के दल ने शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे 18500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सीएमओ नीता जैन के कहने पर रिश्वत लिए जाने के तथ्य पर लोकायुक्त ने उन्हें भी आरोपित बनाया है।

लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि जावरा में ठेकेदार पवन भावसार ने निर्माण कार्य का ठेका लिया था। इसमें करीब 11-12 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका था। शेष करीब 50 हजार रुपये की बकाया राशि व ठेके के बदले में जमा की गई एफडी को रिलीज करने के लिए सीएमओ जैन द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।

भावसार ने नौ मार्च को लोकायुक्त एसपी को शिकायत की। इस पर रिकार्डिंग करने के लिए भावसार को कहा गया। भावसार ने सीएमओ से बात कर रिकार्डिंग की, इसमें सीएमओ ने बाबू विजयसिंह सक्तावत से बात करने के लिए कहा। सक्तावत से 10 मार्च को बाबू से बात करने पर उन्होंने सीएमओ का हवाला देकर दो प्रतिशत के मान से 20 हजार रुपये की मांग की। इसके बाद धरपकड़ की तैयारी की गई।

15 हजार रुपये लेकर आए तो 3.5 हजार और मांगे

 

शुक्रवार को कार्रवाई के लिए लोकायुक्त टीम के सदस्य सीएमओ कार्यालय के आसपास जमा हो गए। ठेकेदार विजय भावसार ने कार्यालय में जाकर बाबू सक्तावत को 15 हजार रुपये लिफाफे में दिए तो वो सीएमओ जैन से पूछने के लिए गया और वापस आकर 3500 रुपये और मांगे।

कुल 18500 रुपये देते ही लोकायुक्त के दल ने मौके पर ही बाबू विजय सक्तावत को सीएमओ नीता जैन के चैंबर के बाहर ही पकड़ लिया। निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। अभी कार्रवाई जारी है।

Share This News :