Homeखेल ,प्रमुख खबरे,slider news,
रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही आखिरी 4 ओवर में पलटा चौथा टी20, हारी हुई बाजी जीती टीम इंडिया

अहमदाबाद. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 की सीरीज 2-2 से बराबर (India vs England T20I Series) हो गई है. गुरुवार को हुए चौथे टी20 में मेजबान टीम भारत ने इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट से हराया. टीम इंडिया के लिए ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि इस मैच के आखिरी 4 ओवर में चोटिल विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम की कमान संभाली और अपनी कुशल रणनीति के दम पर टीम इंडिया के लिए हारी हुई बाजी पलट दी.

 

दरअसल, फील्डिंग के दौरान विराट कोहली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसी वजह से वो मैदान से बाहर चले गए थे और रोहित को टीम की कमान संभालनी पड़ी. उस समय इंग्लैंड को जीतने के लिए 24 गेंदों में 46 रन चाहिए थे और उसके 6 विकेट बाकी थी. क्रीज पर बेन स्टोक्स(46) और कप्तान ऑयन मोर्गन (4) रन खेल रहे थे. इंग्लैंड की जीत उम्मीदें ज्यादा नजर आ रही थी. लेकिन रोहित के हाथों में कप्तानी आते ही मैच का रुख ही बदल गया. उन्होंने पारी का 17वां ओवर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को दिया. इस ओवर से पहले तक शार्दुल को एक भी विकेट नहीं मिला था. गेंदबाजी से पहले कप्तान ने शार्दुल को कुछ समझाया और अपनी पहली ही गेंद पर इस तेज गेंदबाज ने बेन स्टोक्स को आउट कर दिया. 46 रन पर खेल रहे स्टोक्स ने सूर्यकुमार यादव को कैच थमा दिया. अगली ही गेंद पर शार्दुल ने इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मोर्गन को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच करवा दिया.

 

इन दो विकेटों ने पासा ही पलट दिया और मैच में टीम इंडिया की वापसी हुई. इसके बाद रोहित ने 18वां ओवर हार्दिक को दिया. गेंदबाजी से पहले कप्तान रोहित ने उनसे भी बात की. ओवर की आखिरी गेंद पर सैम कर्रन को बोल्ड कर हार्दिक ने कप्तान रोहित के फैसले को सही साबित किया.

Share This News :